Dhokha Round D Corner Trailer: सस्पेंस से भरपूर है आर माधवन की फिल्म का ट्रेलर, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

Dhokha Round D Corner Trailer: सस्पेंस से भरपूर है आर माधवन की फिल्म का ट्रेलर, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

'राकेट्री- द नम्बी इफेक्ट' (Rocketry-The Nambi Effect) की सफलता के बाद सुपरस्टार आर माधवन (R Madhavan) अपनी अगली फिल्म 'धोखा राउंड डी कार्नर' (Dhokha Round D Corner) लेकर आ रहे है। इस फिल्म में आर माधवन के अलावा खुशाली कुमार (Khushali Kumar), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और दर्शन कुमार (Darshan Kumar) भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में खुशाली कुमार अपना डेब्यू कर रही है। इसके ट्रेलर (Trailer) में 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ आ चुके है। आपको बता दें, कूकी गुलाटी (Kookie Gulati) के निर्देशन में बनी ये फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर ट्विस्ट टर्न और सस्पेंस से भरपूर है।

फिल्म में आर माधवन की पत्नी का किरदार खुशहाली कुमार निभा रही है जो दिमागी रूप से बीमार (Mentally ill) है। अपारशक्ति एक आतंवादी (Terrorists) की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं दर्शन कुमार एक पुलिस आधिकारी (Police Officer) का किरदार निभा रहे है। बात करे फिल्म के ट्रेलर की, तो शुरुवात में अपारशक्ति खुराना, आर माधवन को घर के अंदर आने की इजाजत देते हुए पूछते है, "पैसे लाए हो ?" तब आर माधवन कहते है, "हां पूरे पैसे लाया हूं।" अंदर आते हुए आर माधवन अपनी पत्नी सांची (Sanchi) से पूछते हैं, "सांची क्या तुम ठीक हो?" सांची का जवाब सुन आप सभी के होश उड़ जायेंगे।

आगे ट्रेलर में दिखाते है कि आर माधवन और खुशहाली कुमार के साथ होती है, जो अपने शादीशुदा लाइफ (Married Life) में बेहद खुश हैं। आगे आर माधवन टीवी ने न्यूज़ देखकर अचानक भागते हुए एक बिल्डिंग के नीचे आते है और चिल्लाते हुए कहते है, "प्लीज मुझे अंदर जाने दो अंदर मेरी पत्नी अकेली है।" आगे का ट्रेलर बेहद रोमांचित (Thrilled) भरा है। ट्रेलर देख ये बता पाना मुश्किल है कि कौन विलेन (Villain)है और कौन हीरो (Hero) है और क्या सच (Truth) है और क्या झूठ (Lies) है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक काफी उत्सुक (Curious) है और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

हेमलता बिष्ट